-->

Ads 720 x 90

गरीब को भी शिक्षा का अधिकार है The poor also have the right to education





आजकल देश में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से लाखों छात्र ज्ञान अर्जित कर रहे हैं जिसमें आपके उच्च वर्ग और मध्यम वर्ग के छात्र आते हैं पर मैं आपका ध्यान उस और ले जाना चाहूंगा जिस मुद्दे पर हमारे सरकारी तंत्र का ध्यान नहीं गया है न्यूज़ चैनल मैं आपको ये मुद्दे कहीं नजर नहीं आएंगे एक गरीब वर्ग का छात्र पढ़ाई से वंचित हो चुका है जिसके पास डाटा पैक ना हो उसके लिए आजकल ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर पाना कितना मुश्किल हो चुका है अभी भी कई लाखों बच्चे ऐसे हैं जो इस कोरोना महामारी काल मैं शिक्षा से वंचित हो चुके हैं !

 मैं ऐसे एक छात्र को जानता हूं जिसको आजकल अपने पिताजी की दुकान में बैठना पड़ता है क्योंकि विद्यालय बंद है और पिताजी के पास KEYPAD मोबाइल है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि हर महीने का DATA पैक खरीद सकें मैं उन जैसे ही कई लोगों की मदद करना चाहता हूं 
और  मेरे विचार अगर आपको पसंद आए चाहे आप सरकारी तंत्र में किसी भी पद पर मौजूद हो इसे सरकार को जरूर बताएं हम कई माध्यमों से इन बच्चों के साथ जुड़ सकते हैं उनको वो उच्च शिक्षा दिला सकते हैं जो बाकी छात्र ऑनलाइन माध्यम से ले रहे हैं हमारे पास माध्यम है टेलीविजन , रेडियो एवं एक बेसिक फोन   जिसमें नेटवर्क आता हो हम टेलीविजन के माध्यम से उन गरीब छात्रों को पढ़ा सकते हैं अब आप सोचेंगे कि हर राज्य का बोर्ड अलग है एवं  विषयों में भी अंतर है तो केंद्र सरकार के पास दूरदर्शन के कई राज्य भाषा संस्करण मैं चैनल मौजूद है उनमें सरकार रोजाना 3 से 4 घंटे का छात्रों को पढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर सकती है जिससे उन छात्रों को आने वाले समय में उस काबिल बनाया जा सके जिससे कि वो मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग के छात्रों का मुकाबला कर सके ,!
हालांकि मैं मानता हूं कि जो कक्षा में पढ़ाया जाता है वो इस माध्यम से अगर पढ़ाया जाएगा तो उसमें छात्रों में कुछ कमी रहेगी पर सरकार अगर गरीब छात्रों की मदद के लिए आगे आए उन्हें सरकारी तंत्र के द्वारा मदद दी जाए जैसे टेलीविजन के द्वारा तो उनको पढ़ने में मदद दी जाए दूसरा माध्यम है रेडियो के द्वारा कई गरीब घरों में आज भी टीवी नहीं है तो वे छात्र कैसे पढ़ेंगे तो उनके लिए सरकार को 4 से 5 घंटे का कार्यक्रम रखना चाहिए जिसमें हर 1 घंटे एक विषय को दिए जाने चाहिए इससे एक बहुत ज्यादा मदद उन छात्रों को मिलेगी जो बेसिक KEYPAD फोन इस्तेमाल करते हैं रेडियो एक ऐसा माध्यम है जो गांव में ज्यादा सुना जाता है और इससे हम ग्रामीण तबके के उन छात्रों का भी विकास कर पाएंगे जो अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते 

तीसरा माध्यम उन बेसिक KEYPAD फोन के लिए जिनमें रेडियो नहीं है सरकार कोई भी टोल फ्री नंबर उनके लिए जारी कर सकती हैं जैसे 123 या 567 जिसमें 5 वी कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्र आसानी से अपने विषयों को सुन सके जिसमें पहले से रिकॉर्ड की हुई आवाजें उन्हें सुनाई देंगी और जिस विषय में उन्हें जानना होगा उसके बारे में जानकारी उपलब्ध होगी इसके अलावा हम संचार क्षेत्र की कंपनियों से जैसे जियो एयरटेल एवं आइडिया वोडाफोन को साथ मिलाकर एक मुफ्त इंटरनेट एप्स बना सकते हैं जिसमें उन सभी छात्रों के लिए पढ़ाई के लिए सामग्री मुफ्त में उपलब्ध होगी एवं बगैर डाटा पैक के भी यह ऐप काम करेगी बशर्ते फोन मैं इंटरनेट काम करता हो !

हमने कुछ ही महीनों पहले दूरदर्शन में रामायण  देखी थी और उसके बाद महाभारत  एवं हमारे प्रधानमंत्री जी तो हर रविवार मन की बात  संदेश रेडियो  के माध्यम से ही पहुंचाते हैं ,  तो आप समझ सकते हैं कि हमारे छात्रों को जो जरूरत है वो हम आराम से उन्हें दे सकते हैं ऐसे ही हम रेडियो चैनल का इस्तेमाल करके कई छात्रों को शिक्षित कर सकते हैं जिससे हमारे देश का भविष्य और सुनहरा हो जाए इससे फायदा और लोगो भी  मिलेगा जो उम्र के अभाव में पढ़ना लिखना छोड़ चुके हैं यह उनको एक मौका देगा दुबारा से कुछ सीखने का !

                         

मुझे आशा है सरकार गरीब छात्रों के लिए जरूर कोई कदम उठाएगी जिससे कि वो बाकी छात्रों से जो कि मध्यम और उच्च वर्ग में आते हैं उनका कड़ा मुकाबला भविष्य में कर सके और मैं उम्मीद करता हूं आप सभी से आप इसे सरकार तक जरूर पहुंचाएं धन्यवाद 


ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद 



Related Posts

2 टिप्पणियां

  1. अति सुंदर ऐसा अवश्य होना चाहिए हम आपके साथ हैं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप लोगों का साथ रहे वही हम चाहते हैं, आपके सहयोग से ही यह देश सुंदर बन सकता है

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

if you give some suggestion please reply here

Subscribe my diary poems updates on your email