मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जो हमारा हिंदू धर्म था वह उस दौर में काफी ज्यादा विकसित था आज के दौर से उस समय के मनुष्यों का कद भी आज के मनुष्य से कई गुना अधिक बड़ा होता था परंतु आपको "कलयुग के अंत " का तो पता ही है जिसमें कहा गया है मनुष्य का आकार हर पीढ़ी दर पीढ़ी घटता चला जाएगा और हम उस वक्त तक इतने ताकतवर नहीं रहेंगे की सच्चाई का सामना कर सके !
भगवान इस शब्द को हम पूजते हैं और यह शब्द सिर्फ हिंदू धर्म मैं नहीं हर धर्म में पूजा जाता है , पर मेरा सवाल आपसे यह है कि भगवान जिनपे अलौकिक दिव्य शक्तियां हैं क्या वह अभी भी हमें देख रहे हैं ? कई लोग कहेंगे "हां " कई लोग कहेंगे "नहीं" पर मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिनसे आपको मानना ही पड़ेगा कि भगवान का अस्तित्व मौजूद है मैं शुरुआत करता हूं उस ब्रह्मांड से हमारे हिंदू धर्म में हर चीज के बारे में विस्तार से बताया गया है
सौरमंडल के ग्रह जिनका पता हमने विज्ञान के सहारे लगाया है उनका पता तो हजारों लाखों साल पहले ही हमारे धर्म ग्रंथों में दे दिया गया था और हम उन बातों को महज ही एक इत्तेफाक बताते हैं पर उस समय तो विज्ञान नहीं था तो फिर क्या हुआ कैसे उन्होंने इन ग्रहों के बारे में जाना और अगर आप समझते हैं कि आप ब्रह्मांड में सिर्फ अकेले हैं तो आप गलत हैं हमारी पृथ्वी जैसे ही कई लाखों-करोड़ों ग्रह इस अंतरिक्ष में मौजूद हैं इसकी कोई सीमा नहीं है कि कितने हमारे ग्रह जिनमें जीवन मौजूद है वहां किस तरह के प्राणी रहते हैं कई ग्रह पृथ्वी से कई गुना आकार में बड़े होंगे और कई छोटे पर एक बात आप समझिए अगर वहां जीवन हुआ तो वहां के प्राणियों के आकार में भी यहां से कई गुना अंतर होगा हम अभी तक एक ग्रह से दूसरे ग्रह पर पहुंचने की तकनीक विकसित कर रहे हैं पर उस समय तो जिन विमानों का जिक्र किया गया है वे आपके अंतरिक्ष में भी कई गुना तेजी से चल सकते थे , तो सवाल यह उठता है क्या वे किसी विकसित सभ्यता से थे ? शायद "हां" शायद "नहीं" और एक सवाल यह भी उठता है आज हम जब इतने विकसित हैं तो वह कितने विकसित होंगे ऐसे सवाल मन में उत्सुकता पैदा करते हैं यह जानने के लिए कि वह शक्ति वह ताकत उस समय कितनी अदभुत रही होगी जिन लोगों ने इसको अपनी आंखों से देख कर शब्दों में बयां किया है आज मनुष्य के लिए हवाई यात्रा करना एक सामान्य सी बात है उस समय सिर्फ दिव्य शक्ति संपन्न देवताओं के पास ही ऐसे विमान थे जिसमें वे हवाई यात्रा करते थे ,आप किसी और धर्म मैं खोजिए वहां आपको इतने स्पष्ट तरीके से नहीं बताया होगा जितना हिंदू धर्म में बताया गया है तो अब आप समझ गए होंगे कि उन अलौकिक शक्तियों से संपन्न देवताओं को हम क्यों पूजते हैं हमारे धर्म को शक्ति प्रदान करते हैं यह ग्रंथ जिनमें लाखों-करोड़ों सालों ज्ञान स्पष्ट रूप से बताया गया है सबसे पुराना धर्म हिंदू धर्म की है
अगर मेरे इन विचारों से किसी को विरोधाभास करना है तो मुझे मैसेज करके बताएं " यह सिर्फ एक इशारा है सच्चाई क्या है वह हम आज तक नहीं जानते भगवान हमारे लिए सर्वोपरि श्रेष्ठ एवं सबसे ऊपर हैं हमें डरना चाहिए तो सिर्फ भगवान केपास झूठ बोलते वक्त क्योंकि भगवान हमारे ही बीच में मौजूद है "
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
if you give some suggestion please reply here