-->

Ads 720 x 90

पलायन एक मजदूर का escape of a laborer


ये अंधा समाज है  सिस्टम का ये दाग है
 गरीब बेबस है सरकार बेबाक है 
कुछ भी कहोगे सत्ता के लिए रहोगे
 जनता कुछ नहीं उनके लिए , ये है वोटों के भरोसे
 ये सरकार है फिर भी लाचार है 
आपके पास क्या हिम्मत होगी जब , ये खुद ही बेकार हैं
 
बांटने की राजनीति से उठकर चलो 
एकता के नजरिए से देख कर चलो 
फेंक कर चलो धर्म के नकाब को 
ओढ़कर चलो एकता के ख्वाब को 
ये तरकीब है चाल है , बिछाया हुआ एक जाल है 
भेदभाव की परिभाषा क्यों बदलते हो 
गरीब को गरीब और अमीर को अमीर में देखकर जलते हो 
रहने दो इनको इनकी खुशहाली में 
बदलो ना इनको बदहाली में 

गरीब की व्यथा आप क्या जानो
 A.C. में रहते हो गर्मी में जीना पहचानो 
मजदूर घर से दूर है अथाह समंदर भरपूर है 
फिर भी वह प्यासा है पर जीवन की अभिलाषा है 
आप उनकी व्यथा से अनभिज्ञ हो 
हिंदू मुस्लिम कट्टरता के आप मित्र हो 
उन गरीबों के लिए मात्र एक चित्र हो 
सिस्टम  से आप भी अनभिज्ञ हो 





ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email