-->

Ads 720 x 90

परीक्षा, महामारी और परेशान छात्र Exams, epidemics and troubled students


देश में छात्र अलग अलग-अलग तरीको से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख रहे हैं, वे बताना चाहतेे हैं कि इस महामारी के काल में अगर छात्र एकत्रित होकर भीड़ जुुटाएंगेे  तो इस महामारी के फैलने के आसार और ज्यादा हो सकते हैं, EXAM CENTER जैसी सुुविधा उस छात्र को, EXAM  CENTER से घर तक पहुंचने में और  CENTER के बाहर शायद ना मिले, और इससे इस महामारी के फैलने के आसार और प्रबल हो जाते हैं तो हमारे पास क्या विकल्प है ?
क्या इन छात्रों का साल इसी तरह बर्बाद होना चाहिए ?

हमारे पास विकल्प है पर शायद कई लोग इसे मजाक समझें और शायद कई लोग इसे समझने की कोशिश करें, 

पहला विकल्प यह है कि हम उन छात्रों को एक मौका दें कि वह अपना EXAM घर से ही दें अब आप में से कई लोग यह सोचेंगे कि छात्र अगर एक्जाम घर से देंगे तो उसमे नकल होना लगभग तय है, और EXAM की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए जाएंगे ... तो हमें इस EXAM की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कई सारे कदम उठाने पड़ेंगे जैसे अगर छात्र कोई भी इस तरह का राष्ट्रीय या फिर राज्य के स्तर का EXAM दे रहा है तो उसे यह समझ जाना चाहिए कि जो EXAM की समय अवधि है वह कम होगी और उसमें दिए गए प्रश्न भी कम होंगे, जैसे 

1 .. हर एक सवाल की तय सीमा होगी जैसे 30 सेकंड या 20 सेकंड तक एक सवाल स्क्रीन पर मौजूद रहेगा उसके बाद अपने आप दूसरा सवाल आ जाएगा, छात्र को 20 सेकंड का मौका मिलेगा उस सवाल के जवाब देने का यह MCQ सवालों के लिए है 

2 ..  सवालों की श्रेणियों के हिसाब से उनकी समय सीमा तय की जाएगी जैसे कठिन सवाल के लिए ज्यादा समय और आसान सवाल के लिए कम समय दिया जाएगा 

3 .. प्रश्न शुरू होने से लगभग 30 मिनट पहले छात्र को अपना ONLINE VERIFICATION करना पड़ेगा, जिसमें छात्र को अपने पास दो मोबाइल फोन रखने पड़ेंगे अगर छात्र सवालों के जवाब मोबाइल से दे रहा है तो उसे ऐसे स्थान पर बैठना होगा जहां उसके सामने वाली स्क्रीन पर उसका मोबाइल हो और उसके सर के पीछे दूसरा मोबाइल,  जिसमें उसके पहले मोबाइल की स्क्रीन दिख रही हो, फोटो के माध्यम से आप जल्दी समझ पाएंगे नीचे दिए गए चित्र को आप एक बार देखें ,




4 ..अगर छात्र अपना पेपर कंप्यूटर या लैपटॉप में दे रहा है तो उसको दूसरा मोबाइल फोन जैसे ऊपर दी गई फोटो में बताया गया है वैसे रखना होगा, जिसमें उसके कंप्यूटर की स्क्रीन साफ दिखे ।

5 .. जो संस्थान (सरकारी या प्राइवेट ) यह EXAM CONDUCT करवा रहा है, उसे छात्रों को इन वेब कैमरे या मोबाइल कैमरे से लिंक करवाने के लिए एक URL देना होगा, इससे यह फायदा होगा कि हर छात्र की गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी जो भी छात्र अपने घर में बैठकर एग्जाम दे रहा होगा दोनों कैमरे एक समय पे कार्य करेंगे जिससे छात्र की गतिविधि देखी जा सके,

6.. यहां मैंने दो कैमरों का जिक्र इसलिए किया है ताकि जो छात्र एग्जाम दे रहा है उसकी लैपटॉप या मोबाइल स्क्रीन भी रिकॉर्ड हो, और जिस संस्थान के द्वारा यह पेपर करवाया जा रहा है उसे यह पता रहे कि यह छात्र कहीं किसी तरीके से नकल तो नहीं कर रहा है ,

7.. प्रश्न इस तरीके से बनाए जाएं जो कि किताबों से मिलते जुलते ना हो जिससे छात्रों को, मतलब कि प्रश्न खुद बनाए जाएं और जिनका जवाब देने के लिए छात्र का सिलेबस पढ़ा होना आवश्यक हो 

8.. छात्रों के वेरिफिकेशन के लिए संस्थान कोई भी RANDOM QUESTION एग्जाम के बीच में डाल सकती है जैसे कि छात्रों के हाल ही में पास किए हुए एग्जाम के रोल नंबर से संबंधित सवाल ,

9.. छात्रों को ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग में कनेक्ट करने के लिए आज अनेक एप्स मौजूद हैं, जिनमें से किसी भी ऐप में छात्रों को कनेक्ट करवा कर यह एग्जाम कंडक्ट करवाया जा सकता है, जिससे आपको पता है कि ऑनलाइन एग्जाम में भी EXAM CENTER में EXAMINER  वहां मौजूद होता है तो वैसे ही ऑनलाइन एग्जाम में भी EXAMINER मौजूद होगा, जो आपकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखेगा कोई भी संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर वह आपका चयन प्रक्रिया के बीच में रोक सकता है, 

10.. यह सारी प्रक्रिया एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले छात्र पूर्ण कर लें और छात्र को पेपर देने से पहले वेबकैमरा या मोबाइल कैमरा खोलना अनिवार्य होगा अन्यथा उनकी चयन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी,

11.. किसी की प्रोफाइल में एक से ज्यादा बार फॉर्म सबमिट हुआ होगा तो उसकी सदस्यता भी रद्द कर दी जाएगी, 

12.. इस एग्जाम को चयन समिति PRE-EXAM भी समझ सकती है जिसमें से चयनित होने वाले छात्र MAINS एग्जाम में बैठेंगे, जैसे मैं उदाहरण देता हूं कि 10,00,000 छात्र किसी राष्ट्रीय स्तर के एग्जाम में बैठने वाले हैं अगर उन छात्रों को इस प्रक्रिया के तहत चयनित किया जाएगा तो उनमें से सिर्फ दो या तीन लाख छात्र की चयन हो पाएंगे, और सरकार के लिए यह एक आसान बात होगी उन छात्रों का एग्जाम कंडक्ट कराना, 

13..जिन छात्रों का चयन होगा उन छात्रों की दोनों वीडियो मोबाइल और या डेस्कटॉप वेबकैमरे की वीडियो संस्थान  के द्वारा वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी, जिससे कि जो छात्र चयन नहीं हो पाए हैं वह यह जान सके और आश्वस्त रहे कि जो छात्र पारदर्शी तरीके से चयनित हुए हैं उन्होंने किसी तरह की नक़ल तो नही की है ।

14..अगर छात्र किसी तरह से मोबाइल नेटवर्क कनेक्शन की वजह से फॉर्म सबमिट नहीं कर पाया है तो उसे दूसरी पाली में भी बैठने का मौका दिया जाना चाहिए , और इसका वेरिफिकेशन एग्जामिनर के द्वारा किया जाएगा जो कि उसके वेबकैमरे से रिकॉर्ड हो रही वीडियो के आधार पर अपनी टिप्पणी देखा 

हालांकि मैं मानता हूं कि इसमें शायद कुछ कमियां हो सकती है पर हमारे सिस्टम में कई ऐसे समझदार लोग मौजूद हैं, जो इसी तरह के कार्य से  छात्रों की मदद कर सकते हैं, अभी जो मौजूदा हालत है उन  हालातों में हम छात्रों को मजबूर नहीं कर सकते कि वह अपनी सुरक्षा को दांव में लगाकर अपना भविष्य संवारे, जान है तो जहान है यह बात कई लोग कहते भी हैं और अपने जीवन में लागू भी करते हैं, मौजूदा संसाधनों के उपयोग से हम कई सारे बदलाव ला सकते हैं उन छात्रों को कई सारे विकल्प दे सकते हैं कि वह अपना पेपर EXAM CENTER की बजाय घर पर ही दें  

दूसरा विकल्प है 

क्या हम छात्रों का पेपर EXAM CENTER के बजाय उनके किसी नजदीकी बैंक, शॉपिंग मॉल, रेस्त्रां इन जगहों पर करवा सकते हैं ? अब आप यह सोचेंगे कि छात्रों को तो इसके लिए एक कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी ..छात्रों की सुविधा के लिए यह  सारे सवाल मोबाइल में भी मौजूद रहेंगे और मैंने यह विकल्प इसलिए सोचा है,  ताकि बैंक शॉपिंग मॉल और रेस्तरां इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे मौजूद रहते हैं, जिसकी जांच करके इन छात्रों का पता चल सकता है कि इन्होंने किस तरीके से पेपर दिया है, इससे  सेंटर में भीड़ कम होगी एवं छात्रों को अपनी निजी सुविधा के हिसाब से चयनित शॉपिंग मॉल बैंक या फिर रेस्त्रां मैं पेपर देने की सुविधा होगी, आपको पता होगा रविवार को वैसे भी बैंक बंद रहते हैं, तो रविवार को सुविधा काफी ज्यादा होगी इन सेंटर पर एग्जाम देने की, 

कुछ लोग मेरी इस राय से सहमत होंगे और कुछ लोग कहेंगे कि मेरे जो विचार है उनमें कई सारी खामियां हैं और कुछ ऐसे भी होंगे जो यह सोच रहे होंगे कि यह बात लागू हो ही नहीं सकती ... आप सभी सही हैं परंतु अगर आपके पास कोई विकल्प है आपके पास कोई ऑप्शन है तो आप उसे जरूर साझा करें मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपकी बातों को मैं अपने ब्लॉग में नाम के साथ जरूर बताऊंगा अगर आपकी बातों में दम हुआ तभी  , अन्यथा जो मेरे विचारों से अर्ध सहमत भी है वह भी इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और मेरे फेसबुक पेज पर जाकर मुझसे जुड़े 


धन्यवाद 


Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email