डोर टूट जाए और पतंग आजाद हो जाए
उड़ जाए उस छोर तक जहां मनुष्य ना पहुंच पाए
धीमी धीमी थमी सी है जिंदगी
लगता है मैं खोया हूं या बातें अनकही सी
जिंदगी की राह आसान लगे
जब कोई राह में यह कह दे "आप पहले व्यक्ति हैं "
मरना जीना हमें जिंदगी में है,
जिंदगी हम में है , जिंदगी हमसे है
मैं अपनों के कड़वे शब्दों से हिल जाता हूं
वह ज्यादा जानते हैं , इसलिए
सच मानने से भी घबराता हूं
किस्मत में कभी ना कभी आपका सितारा चमकेगा
आप बुलंदी की ऊंचाई पर होंगे
और सितारा आसमान में होगा
समय की सीमा अंतहीन सी है
खोया हुआ पाने की हिम्मत किसी में नहीं
और पाया हुआ खोने की किस्मत किसी में नहीं
वक्त मुझ पर आकर ही ठहर सा जाता है
मैं वक्त को रोक लेता हूं या
वक्त मुझसे टकरा जाता है
धीमी थमी सी है जिंदगी
उस भागते हुए समय से
इंतजार है मुझे उस पल का जब
समय मुझे समय दें
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
if you give some suggestion please reply here