-->

Ads 720 x 90

एक और लाश one more corpse



लाश ही लाश है बिछी हुई ये लाश है ,
 मुझे तो बस तलाश है सड़ी हुई ये लाश है ,
राजनीति का खेल है , सिस्टम पूरा फेल है 
गरीब को जेल है , और सत्ता का ये खेल है !

अमीर दिखाता है , दिखावे को चाहता है 
मदद के बहाने इंसानियत शर्मसार करता जाता है 
अस्पताल बीमार है , मरीज लाचार हैं 
मरने को तैयार है , एक लाश का और इंतजार है !

 मारोगे या मरोगे जिंदा रहोगे , कब तक रहोगे खुद को सहोगे ,
 बीमारी से बीमार है , जिंदगी लाचार है 
जो सत्ता के लोभी हैं , घमंड के रोगी हैं 
इंसानियत समाप्त है , देश शर्मसार है !

ये पक्ष में विपक्ष में , लड़ते आपस में 
नहीं किसी के पक्ष में , है नहीं ये बस में 
ये घमंड ही घमंड है , सत्ता का घमंड है 
विशाल और प्रचंड है , भयावह षड्यंत्र है

ये आपकी गलती है , तभी इनकी चलती है
 सत्ता पे बिठाया है , विपक्ष को भी आजमाया है 
खुद के लिए कभी सोचा नहीं , और वो अब मौका नहीं 
इनको सुनोगे सुनते रहोगे , 
ये कुछ नहीं करेंगे आप देखते रहोगे 
लाशों में रहकर , सहते रहोगे 
कुछ ना कहोगे , खुद को भी लाश बनता देख कर तुम 
चुप ही रहोगे , चुप ही रहोगे ......


करोना  वायरस के संक्रमण को रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जितने भी व्यापक स्तर पर कदम उठाए गए थे वे सभी विफल नजर आ रहे हैं , 130 करोड़ की जनसंख्या में अगर यह संक्रमण अपने रौद्र रूप से फैला तो यह विध्वंस कारी होगा , और हम धीरे-धीरे उसी और बढ़ते जा रहे हैं ,
 जिस  तरीके से कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में फैल रहा है , कई लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं , यहां तक कि कई मंत्री भी !

जो लोग अपना इलाज करा चुके हैं , वे खुश किस्मत हैं क्योंकि आने वाले दौर में अस्पताल में पैर रखने तक की जगह नहीं होगी , हमने यूरोप अमेरिका की स्थिति देखी है कैसे वहां धीरे-धीरे करके अस्पताल भरते चले गए और कई लोग मरते चले गए ,
लॉक डाउन का एक समय था जिसमें हम अपनी तैयारियां सुनिश्चित कर सकते थे पर हम इन चीजों को सुनिश्चित नहीं कर पाए इतनी बड़ी जनसंख्या में अगर कोरोनावायरस फैलता है तो आप समझ सकते हैं यह कितना ज्यादा असर करेगा , मैं आप हम सब हमें यह चिंता करनी पड़ेगी क्योंकि अमीर आदमी तो अपना इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में करा देगा जिसके पास पैसा नहीं होगा उसके लिए इलाज के लिए कोई जगह नहीं बचेगी , आप लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं मौका भी है और समय भी है आपके पास अगर संक्रमित इलाकों मैं आते हैं तो नियमों का कड़ाई से पालन करें अन्यथा आपका पड़ोसी आपको करोना दे सकता है !!



"सुरक्षित रहें सतर्क रहें मुझे और लाशों का इंतजार नहीं है मैं चाहता हूं यह कोरोनावायरस वापस चीन में जाकर उन लोगों को दोबारा से जख्म दे जिन्होंने इसे फैलाया है इसमें चीन की भूमिका साफ नजर आती है "



ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email