-->

Ads 720 x 90

समय की अहमियत importance of time


काट छांट के बांट बांट के
 रास्ते चले हैं नाप नाप के 
साथ साथ के हाथ हाथ के 
दे रहे हैं बिना बात के 
जात पात के बांट बांट के छांट छांट के 
बोल रहे हैं बिना बात के

 ये रास्ता है मेरा जिधर मैं चल रहा हूं
 किस्मत पे है भरोसा उधर  पहुंच रहा हूं
 ये उम्मीद मेरी ये हिम्मत है तेरी
 ये दुआओं में मेरी ये गर्दिश में तेरी है किस्मत 
जगा इसे बुला इसे उठाकर तू थाम हाथ इसे 
सजा दे तू हर उस समय को
 जो तेरे लिए ना रुक सका 
तो पछतावा हो कर भी क्या पछतावा हो जाएगा
 जो समय बीत गया सजा देने से वापस आएगा 
 
समय समय हर समय
 करता रहा तू बस समय
 यह वापस ना आता यह तुझको रुलाता
 सारे गमों को फिर से जगाता 
यह नियत यह खोट फिरसे दिखाता 
दिखाता सिखाता समय है बताता 
तुझे यह रुलाता फिर से बताता 





ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email