-->

Ads 720 x 90

मनुष्य और भगवान man and god


मैं शुरुआत करता हूं उस विशालकाय ब्रह्मांड से जहां से हम एक तिनके के समान नजर आते हैं और आज तक हम उस ब्रह्मांड के बारे में 1% भी ठीक से नहीं जान पाए हैं हमें नहीं पता कि इसमें है क्या यह ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई कैसे हैं यह काफी अद्भुत लगता है और एक तरफ से अविस्मरणीय लगता है कई वैज्ञानिकों के द्वारा SCIENTIFIC THEORIES को प्रूफ करने की कोशिश की गई है पर कोई भी एक तरह से सही साबित नहीं कर सका है कि ब्रह्मांड की उत्पत्ति आखिर हुई कैसे है पर जब उस सुनहरे ब्रह्मांड से हम अपने आप को देखते हैं तो हम कैसे लगते हैं हम एक तिनके के समान वितरण से भी कई गुना छोटे एक मनुष्य है जो अपनी दिनचर्या में इस प्रकार खो चुका है कि उसे यह एहसास नहीं है कि भगवान का भी अस्तित्व है इस दुनिया में तभी तो हम लोग यहां जिंदा हैं !

मनुष्य के द्वारा अपने से जो नियम जो एक तरह से हमारे पूर्वजों द्वारा बनाए गए थे कि आप हर मनुष्य हर जीव जंतु और हर किसी की सहायता करने योग्य रहे इस काबिल आप बने पर मनुष्य ने क्या किया मनुष्य ने जमीन के लालच में हथियारों का निर्माण किया एक दूसरे का संघार किया और उसके पश्चात आज के दौर में जब मनुष्य खुद को भगवान से भी ज्यादा बलशाली और शक्तिशाली समझ बैठा है !

 यह उसका घमंड चूर करने के लिए भगवान द्वारा उसे सजा दी जा रही है यह पहली बार नहीं है इससे पहले आप पुराने इतिहास देख लीजिए ऐसी ऐसी बीमारियों का सामना मनुष्य ने किया है जिसका कोई इलाज नहीं था मनुष्य उन सभी चीजों से उभरा और हमारे ही बीच में कई लोग ऐसे थे जिनके पास कुछ दिव्य शक्तियां थी कई सारे तो ऐसे थे जो कहते थे कि हम भगवान को मानते हैं इसी वजह से भगवान द्वारा हमें यह शक्ति प्रदान की गई है जिससे कि हम मनुष्य जाति को बचा सके आज ऐसी महामारी का एक बार फिर से आई है और यह सब हुआ है एक ऐसे देश के कारण जो कि अपने देश में भगवान की पूजा तक नहीं करता जो भगवान को मानते हैं उन्हें दंडित करता है तो ऐसे राजा के साथ क्या सलूक होगा शक्ति के मंद में चूर महान जो अपने आपको बना बैठे हैं मनुष्य यह अपनी ताकत में भगवान को भी भूल चुके हैं और इन्हें पता नहीं है मस्तक झुकना चाहिए तो सिर्फ उस विधाता के सामने जिसने इस ब्रह्मांड का निर्माण किया है हमें नहीं पता इस ब्रह्मांड में हम से पहले क्या हुआ है पर जिस के सामने हम अभी तक झुकते आ रहे हैं अगर हम उस विधाता के खिलाफ चले जाएंगे तो हमें कई सारी प्राकृतिक आपदाओं को भी झेलना पड़ेगा !

 हमारे हिंदू धर्म में भगवान की पूजा बड़ी आस्था से की जाती है इसी वजह से हमारे देश में कभी इसी प्रकार का कोई संकट अभी तक नहीं आया है जो इस बीमारी के जनक हैं वह भगवान को खुली चुनौती दे रहे हैं मेरा बस यही कहना है अगर आपके अंदर आस्था  है और आप भगवान को मानते हो तो आपको ऐसी कोई बीमारी मार नहीं सकती धर्म सर्वश्रेष्ठ है !!

ओम नमः शिवाय 



ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email