तू भक्त था भक्त है भक्त ही रहेगा
आईना देख कर बस यही कहेगा
जय जयकार हो जय जयकार हो
हर एक बार हो जय जयकार हो
तू चिल्लाएगा दोहराएगा एक बात को
हजार बार बताएगा तू रटाएगा तू सुनाएगा
तू बस वही REPEAT करता जाएगा
अंधभक्ति से ऐठा है आंखें मूंद बैठा है
नई किरण का पता नहीं
यह उनकी है तेरी कोई ख़ता नहीं
तू पीछे पड़ा है तू रटता चला है दोहराता चला है
बतलाता चला है गहराता चला है अंधेरा यहां
फैलाता चला है तू पहरा यहां
फेक न्यूज़ का जाल है बुनता
ऐसी खतरनाक चाल यह चुनता
जानता है यह सब फिर भी बेफिक्र बैठा है
समानता का नकाब ओढ़े तमाशा यह देख रहा है
तू भक्त की कतार में मत पड़
एक दिन बिखर जाएगा टूट जाएगा
दूसरों को आखिर में बस यही बतलाएगा
गलत था गलत हूं गलत ही रहूंगा
भक्त बन कर बस यही कहूंगा
मैं ना जानता बस IT CELL को ऑफिस मानता
आप दोहराओगे कट्टर भक्त पढ़ रहे हैं
क्या उन्हें भी सुनाओगे मन की बात
मन आपका जो कोई बदल नहीं सकता
आप जो चाहे बोल दे आपका कहा ना कहा
कुछ भी बदल नहीं सकता
कट्टरवादी सोच से कभी देश का विकास नहीं हो सकता हम अपने दिमाग से सोचने की बजाए दूसरों के दिमाग से सोच रहे हैं यह कट्टर भक्त की कहानी है जिसके पास सिर्फ कट्टरवादी मानसिकता है और इसका क्या मतलब है वह किसी की बात सुनना नहीं चाहता वह आपको अपने जवाब नहीं देगा उसके पास कुछ चुनिंदा सवाल है जिनके जवाब भी उसी के पास है और वह उन्हीं जवाब को सुनने की क्षमता रखता है अगर आपका जवाब उससे अलग हुआ तो वह आपको गद्दार की नजरों से देखेगा ऐसी मानसिकता है एक कट्टरवादी व्यक्ति की !!
ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
if you give some suggestion please reply here