-->

Ads 720 x 90

चीन को डर Fear china




चीन दूसरों को क्यों डराता है 
असल में वह एक छोटे बच्चे के समान है 
जब वह डर जाता है तब वह डराता  है 
वह चारों दिशाओं में भागता है 
अगर गलती की होगी तो पिटाई भी वही खाता है 
हमारी सीमाएं हमारी पहचान है ,
देश के वीरों का इसमें योगदान है 

वह बच्चा हमसे आकर क्या लूटेगा कुछ
 जिसके पास पहले से ही लूटा हुआ सामान है !
फिर भी लालच उसे इस और खींच लाए इधर 
पिटाई भी वैसी होगी और रंग बदल जाएगा 
जब वह बच्चा घर पहुंचेगा तो 
उसका चेहरा दूसरों से अलग नजर आएगा 

ये चीन छोटा बच्चा है नादान है 
अगर गलती दोहराता है तो उसका "घमंड है अभिमान है"
एक बार गलती करे तो छोड़ दिया जाता है 
बार बार करे तो हाथ मरोड़ दिया जाता है 
कुछ नादानियां भूलवश करता है और 
कुछ जानबूझकर ये समझना चाहता है 
कौन इसे डांटता है ये उन्हें पहचानता है 

सभी को तभी आक्रामकता नहीं दिखाता है 
क्योंकि ये पहले भी पिट चुका है , 
और हमेशा पिटता जाता है  
ये चीन एक छोटा बच्चा है नादान है 
गलतियां दोहराता जाए 
इसे पड़ोसी होने के नाते सजा देना जरूरी भी है
 और समान है 


चीन अपनी रणनीति फिर से शुरू कर रहा है देश पहले ही संक्रमण से जूझ रहा है पर चीन की विस्तार वादी नीतियां कभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है कई देशकी चीन से नाराजगी है क्योंकि वह अपनी आर्मी के द्वारा कई सारे देशों में कई जमीनों को हड़प चुका है परंतु भारत की तरफ अगर उसने दोबारा से नजर उठाई तो इस युद्ध में चीन का अंत संभव है 




ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद 



Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email