मेरी बातें कठोर लगेगी कइयों की जीभ भी जलेगी
ये राजनीति मेरी नही , पर ये देश मेरा है ।।
देश को लूटनेवालो का ही देश में डेरा है,
एक परिवार कमाये हज़ार देश चलाये बार बार
स्वतंत्र है हम पर सोच स्वतंत्र नहीं
आप जो सोचते हो, वो पहले भी किसी ने कही
रह जाती है बात हमेशा वही , कोन गलत है और कोन सही
लोगो की सोच बदलती है जो उन्हें दिखाया जाएगा
लूटने वाले फिर लूटेंगे और देश को दिमग खा जायेगा,
अच्छा लगता है जब कोई ईमानदार सरकार बनाये
दुःख बस तब होता है जब कोई भ्रष्टाचारी
भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
2019 का फैसला फिर दोहराया जाएगा
जनता का ख्याल रखने वाला फिर वापस आएगा
पहले देश फिर हम ये एहसास पहले नहीं था
देश वही था लोग वही थे बोलने वाला नही था ।।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
if you give some suggestion please reply here