-->

Ads 720 x 90

मेरी चाहत my wish


मैं चाहूं बस तुझे यह दुआ है मेरी ,
 तुझे पा के तो लगे जिंदगी है मेरी
 मैं कह दूं बस तुझे दिल की बात है मेरी
 तू सुन ले वह बातें जो दिल से मैंने कहीं
 सपनों से भी ज्यादा तुझे याद करूं
 तुझे सोचूं हर वक्त तुझमें ही खोया रहूं
 तेरे लिए ही मैंने दिल का हाल है बदला 
तुझे चाहा मैंने ज्यादा यही हाल है दिल का बदला
 प्यार तुझसे ही करूंगा यही आखरी होगा 
जीता हूं मैं तेरे प्यार में 
तेरे लिए ही मरूंगा

 हम रहे या ना रहे कोई गम नहीं होगा
 यह प्यार तेरा मेरा हमेशा रहेगा 
इस प्यार के लिए एक निशानी होगी
 जो कर देगी अमर हमारी कहानी
 मेरे जैसा आशिक और कोई भी ना होगा 
तेरी खुशी में हंसता तेरे गम में रोता 
तू जाने ना जाने यूं तड़पता  है दिल 
बिन तेरे एक पलभी नहीं रह सकता यह दिल
  दीवानगी मैं कैसा बन गया हूं मैं 
हर पल बस तेरा नाम लेता हूं मैं 
तुझे चाहा है हमेशा बस यही दिल कहे 
मैं तुझ में ही रहूं तु मुझ में ही रहे 
मैं चाहूं बस तुझे यह दुआ है मेरी 
तुझे पा के तो  लगे जिंदगी है मेरी 






ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email