-->

Ads 720 x 90

भविष्य की तकनीक future technology

हर सदी में नई तकनीक का विकास लगातार हो रहा है, आए दिन हम देख रहे हैं कि जैसे banking transactions मैं  QUICK RESPONSE CODE (QR CODE) एक क्रांतिकारी तकनीक साबित हुई है, इसके अलावा जो भविष्य में आने वाली तकनीक है वो क्या हो सकती है, और क्या वह मानव जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी साबित होंगी ?

 कई कंपनियां और कई फैक्ट्री आज के दौर में (AI) ARTIFICIAL INTELLIGENCE रोबोट वर्कर से काम निकलवा रहे हैं, और भविष्य में आने तक कई सारे कार्यों के लिए है जो कि फैक्ट्री या कंपनी के लिए पहले कर्मचारी पर निर्भर रहती थी वह भविष्य में सिर्फ Al रोबोट कर्मचारी  पर ही निर्भर रहेगी, हालांकि इन रोबोट कर्मचारियों को देखरेख करने का जिम्मा किसी इंसान को ही दिया जाएगा, परंतु आज के दौर में जहां किसी कंपनी या किसी फैक्ट्री में हज़ारो कर्मचारी कार्य करते हैं वहां सिर्फ दो या तीन कर्मचारी ही काफी होंगे जो कि इन मशीनों की देखरेख करेंगे,

 जैसे हम अभी QR CODE से आसानी से पेमेंट करते हैं, वैसे ही भविष्य में हमें कई सारी ऐसी तकनीक नजर आएंगी जो कि हमारे दिनचर्या को काफी आसान कर देंगे, जैसे एक ही कार्ड में आपकी सारी जानकारी और जिसमें कि आप आसानी से कहीं भी जा सकते हैं और आपका बैंक भी इसी कार्ड से जुड़ा होगा, और ये कार्ड शायद अभी के ATM CARD की तरह ही दिखता हो,
 जरा सोचिए आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं कुछ जगह पर आपकी निजी जानकारी जैसे नाम पता मांगा जाता है और कहीं पर नहीं मांगा जाता, परंतु एक CARD जो ऐसा होगा जिसमें कि आप की सारी जानकारी मौजूद होगी यह आपके लिए और जहां घूमने जा रहे हैं वहां आपके लिए एक उपयोगी भी साबित होगा,

 क्वांटम कंप्यूटर जो कि एक लेवल एडवांस है सुपर कंप्यूटर का, कुछ कंपनियां हाल ही में दावा कर रही थी वह क्वांटम कंप्यूटर बना चुकी है या फिर वहां तक पहुंचने के आखिरी चरण पर अभी फिलहाल है, और यही से शुरुआत होगी एक नए दौर की जहां हम कई सारी नई तकनीकों से रूबरू होंगे आने वाले भविष्य में,
अभी हम ट्रांसलेटर के जरिए एक दूसरे की भाषा को समझने की कोशिश करते हैं और अभी फिलहाल इसमें कई सारे बदलाव और इसमें नये शोध की अवश्यकता है, पर आने वाले भविष्य में शायद हम जानवरों से भी बात कर सके और उसके लिए जरूरी होगा पहले उनकी भाषा को समझना उनके व्यवहार को समझना, भविष्य की तकनीक में यह सभी चीजें मौजूद होंगी,
 भविष्य की तकनीक में रोबोट, AI, Digital world इन सभी का एक अहम योगदान होगा, यात्री को ढोने के लिए भारी तकनीक से लैस drone,
 और हां फिर मैं सबसे ज्यादा जो कुछ ही सालों में हम देखने जा रहे हैं जो है बिजली से चलने वाले वाहन, जो कि आने वाले भविष्य में उन देशों में तो सबसे ज्यादा नजर आएँगे जहां कच्चे तेल का उत्पादन नहीं होता है...

 शायद हम सभी भविष्य की तकनीक की ओर एकदम बढ़ा चुके हैं और बस इंतजार अब उसका है जब यह सभी तकनीक इंसान को उसके भविष्य में फायदा पहुंचाएगी....

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email