जो गुलाम थे आज भी गुलामी में जी रहे हैं
सत्ता तक पहुंचाने वाले अभी तक अंधेरे में ही रहे है
विचारों से गुलामी, सोच में नाकामी
मौत की भीड़ में, जनतंत्र की हानि
संक्रमण फैलाते, छुपते चले जाते
धर्म की रक्षा में, धार्मिक होते जाते
इंसानियत नहीं बची है चिताएं सजी पड़ी है
ये चिताएं जल उठी है है, उम्मीद सिस्टम से अब नहीं रही है
राक्षस आज हर मानव में बस चुका है
इंसानों को मारने के लिए इंसानों में ही घुस चुका है
फैलता संक्रमण मरते हुए लोग
बुलावे की भीड़ में सड़ते हैं लोग
राजनीति की भीड़ में संक्रमण फैलाने की उम्मीद
आंखें कान बंद किये ये नेता और उनकी हंसती तस्वीर
यहाँ जनता बेहाल सिस्टम का बुरा हाल
राजनेता आखिर करें क्या, फिर से चुनाव और वही 5 साल
बढ़ती महामारी फैलते संक्रमण के अशिक्षित नतीजे
छुपाने की है वजह, लाशों के ढेर से एक दो ही दिखें
इस तानाशाही के मंजर में लपेटे हुए हैं खंजर
विरोधी आवाजों को दबाते हुए लाशों के मंजर
ये देशद्रोह नहीं विद्रोह है विचारों में विरोध है
" आप यहां सिर्फ गिनती में ही गिने जाओगे,
लाशों के ढेर में आप लावारिस ही माने जाओगे,"
यहाँ गुस्सा है, आक्रोश है विरोध है
धर्म का नाम है, कमजोरी है और यही एक रोग है
समाज खुद से सवाल दूसरों से पूछना भूल गए हो
तुम भी गिनती में गिने जाओगे अगर अंधभक्ति में चल रहे हो,
हर कदम पर नई राजनीतिक बिसात है,
एक लाश की कहाँ कोई औकात है,
यह हमारी नाकामी है क्योंकि हम ही ऐसे लोगों को चुनकर सरकार बनाने पर मजबूर कर देते हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी अस्पताल स्कूल शिक्षा रोजगार इन मुद्दों पर कभी भी चुनाव नहीं लड़ा हो, और आखिर गलती इनकी भी नहीं है गलती हमारी है जो हम ऐसी विचारधारा को अपनाते चले जा रहे हैं, हम इतने मजबूर हो चुके हैं कि बाहर निकलने के लिए भी हमें अब किसी न किसी वैक्सीन या किसी मास्क की जरूरत जिंदगी से ज्यादा जरूरी हो चुकी है,
आप सभी से एक निवेदन है कृपया अपने देश और राज्य और किसी जिला पंचायत के चुनाव मैं किसी भी पार्टी का चुनाव करने से पहले हम सोचे विचारे कि हमारी मानसिकता और हमारी जो विचारधारा है वह अपने देश को या फिर अपने राज्य को किस स्तर पर ले जाएगी, आप खुद सोचे और विचारे आखिर आपका भविष्य और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य कौन सी राजनीतिक पार्टी और कौन सी विचारधारा बदल सकती है, या फिर आप खुद ही भविष्य बदलने के काबिल हो !!
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
if you give some suggestion please reply here