-->

Ads 720 x 90

सोशल मीडिया एक्सपेरिमेंट Social media experiment




सोशल मीडिया, जिसमें आपकी कई सोशल एप्स आती हैं इसे फेसबुक टि्वटर और वीडियो चैटिंग ऐप, वह अन्य तरह की ऐसी कई एप्स जिससे आप सोशली कई लोगों के साथ जुड़ते हो, 
सोशल मीडिया क्यों खतरनाक है और बढ़ते हुए साइबर क्राइम अपराध इसके लिए क्यों जिम्मेदार हैं , 
अगर मैं आपसे कहूं कि कई सारी सोशल मीडिया में नकली न्यूज़ नकली ग्रुप और नकली फॉलोअर्स/समर्थित लोगों के जरिए आप लोगों को बहकाया जा रहा है, तो शायद आप यकीन ना करें, आप जिन लोगों को फॉलो करते हैं जिन लोगों की आइडलोजी को आप अपने जीवन में कई जगह औरों के साथ शेयर करते हैं, तो समझ जाइए कि उनमें से कई सारी चीजें झूठी है, आज मैं आपके सामने वह सारा सच रखने जा रहा हूं जिसके जरिए यह लोग आपसे पैसा कमा रहे हैं और आपकी मानसिकता को बहका रहे हैं,

एक किसी ग्रुप के एडमिन को आपको झूठी खबरें या फिर छोटी बातें बता कर क्या मिलता होगा ? मैं खुद इन चीजों को समझने लगा हूं इसलिए मैं आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं, आपका कीमती समय और आपकी मानसिकता मैं बदलाव  यही उनको चाहिए, आप किसी ग्रुप को फॉलो करते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप उस ग्रुप को जल्दी से अनफॉलो तब तक नहीं करेंगे जब तक की वह आपके विचारों के समर्थन में चल रहा है, जब आपको ऐसा लगेगा कि यह अपने मूल सिद्धांत या फिर अपनी मूल विचारधारा से बदल चुका है तो आप उस ग्रुप को छोड़ने की कोशिश करेंगे, पर दरअसल असलियत यह है कि वह आपको रोज अपनी मानसिकता से अवगत करा रहे हैं और आप उसको अपनाए जा रहे हैं जैसे कि आप टीवी न्यूज़ चैनल में अपना रहे हैं, अगर आपको आपकी मानसिकता और विचारधारा को समझना है कुछ से तो एक बार आप विचार विमर्श कीजिए कि आप किसी की भाषा को तो नहीं अपना रहे हो , और अगर आप अपना भी रहे हो तो वह क्या सही है या गलत है यह आपको ठीक तरह से समझना  चाहिए, 

समय सबके लिए कीमती है, जो लोग सोशल मीडिया में दिन-रात अपने आप को व्यस्त रखते हैं चाहे वह मैसेज करने में हो चाहे वह किसी से बात करने में हो दोस्तों के साथ और चाहे कुछ भी करना हो, आप के समय को कई लोग आय का जरिया बना चुके हैं, आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे हैं तो इससे मुझे कोई कमाई नहीं होने वाली मेरी कमाई का जरिया सिर्फ एक ही चीज है, मेरे फॉलोअर्स क्योंकि वह जहां भी जिस भी ग्रुप में मुझसे जुड़ेंगे मैं उनके साथ अपने विचार साझा करूंगा  और अगर वह मेरी मानसिकता से सहमत भी होंगे शायद कई लोग मेरी विचारधारा को अपना भी ले, पर इसे पढ़ने के बाद आप नहीं अपनाएंगे और मैं चाहता भी नहीं हूं,
फेसबुक में आय का जरिया है ऐड, ऐसे ही जितनी भी सोशल मीडिया ऐप है उसमें आय का जरिया है जितने ज्यादा आपके फॉलोअर्स होंगे आपको कंपनी के द्वारा ऐड मिलने शुरू हो जाएंगे, अब इसमें कुछ लोग जो अपनी वीडियो या फिर अपने विचार या फिर अपनी विचारधारा जो लिखते हैं जो कहते हैं वह सही भी है,
पर हमें पहचानना है उन गलत लोगों को जिनकी नीयत साफ नहीं है,

उदाहरण के तौर पर इन सारी सोशल मीडिया एप में ऐसे फर्जी ग्रुप अकाउंट और खबरें फैलाई जा रही है जिससे कि लोग गलत को सही मानने लग चुके है, चाहे वह इतिहास से छेड़छाड़ हो चाहे वह देश हित की बात हो चाहे वह मानसिकता बदलने के लिए कुछ भी गलत क्यों ना हो यह साफ तौर पर चल रहा है और यह बंद नहीं होने वाला, हमें पहचानना है ऐसे ही कई सारे फेक ग्रुप को जो कि आपको रोजाना परोस रहे हैं अपने विचार, 
आज की सोशल मीडिया की ताकत यह है कि सांप्रदायिक दंगों को भड़काने का काम भी यही करता है, दो गुटों में आग लगाने का काम भी करता है, अनंत जानकारियां भरी पड़ी है इसमें, तबाही से लेकर सत्य के मार्ग पर चलने की जानकारी है इसमें, यह उस इंसान पर निर्भर करता है कि वह अपने विचारों के साथ स्वतंत्र रूप से क्या-क्या चीजों को अपनाया जा रहा है अपने जीवन में, जिससे उसके अंदर बदलाव आ रहा है,

आपका हर एक मिनट हर ग्रुप के एडमिन के लिए कीमती है, उसके 1 मिनट 1 घंटे या 3 घंटे की मेहनत को हम सभी लोग देखते हैं, अगर इस ब्लॉग को लिखने में मुझे 10 मिनट लगे होंगे तो वही आप में से कई लोगों को इसे पढ़ने में 3 से 4 मिनट या फिर 1 मिनट लगा होगा, और वही होता है समय का इस्तेमाल, जो लोग जिन जानकारियों को खोज रहे होते हैं अगर उन्हें वह उस वीडियो या ब्लॉग में  मिल जाए तो वहां उनका कीमती समय सही इस्तेमाल होता है, परंतु अगर कई सारे लोग वैसे ही वीडियो या ब्लॉग की नकल करके, इन चीजों को सही ठहराते हैं तो आप समझ जाइए कि वह अपना व्यापार चला रहे हैं, और उनके लिए आप मात्र एक दर्शक हो, मैं ना राइट की तरफ हूं ना लेफ्ट की तरफ हो, जो सही में गलत है और जो सही है हमें उन्हीं विचारों को अपनाना चाहिए, सोशल मीडिया एक्सपेरिमेंट में हमें क्या-क्या चीजें समझनी पड़ेगी यह आप में से कई लोग जानते भी होंगे,

एक लड़की की फेक आईडी से हजारों फॉलोअर्स बनाने के बाद उस आईडी को बेचना, जिसमें कोई रोक-टोक नहीं, फेक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर, फेसबुक ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया एप्स में अपनी पब्लिक प्रोफाइल को ऊंचा दिखाना, टि्वटर ट्रेंड में फेंक कमेंट की बाढ़ आना, लोगों की भावनाओं के साथ खेलना, इतिहास को गलत साबित करने के लिए अनेको झूठे तथ्य पैदा करना, यह तो एक सिर्फ छोटा सा उदाहरण है सोशल मीडिया के एक्सपेरिमेंट्स का और यह इतनी ज्यादा विस्तार तरीके से इस्तेमाल हो रहा है कि आपको यकीन नहीं होगा कि आप जिन ग्रुप को फॉलो करते हो शायद उनमें से कई सारे नकली हो, नकली का मतलब सिर्फ यह नहीं होता कि जो आईडी चला रहा है वह असली है या नकली है, असल में मकसद इनका यह होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर उनके मन में अपने विचारों को भरना या फिर किसी एक विचारधारा को उनके मन में पैदा करना, 
यह ठीक वैसे ही है जैसे किसी छोटे बच्चे को नर्सरी से लेकर 12वीं तक सिर्फ एक ही विषय पढ़ाया जाए, ताकि वह बच्चा सिर्फ उसी विषय के बारे में बातें करें और उन्हीं विषयों से संबंधित तथ्यों  को अपने जीवन में अपनाएं, 

विश्व में जितनी ज्यादा तकनीकी विकसित होती जा रही है उतना ही ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है एक व्यक्ति के लिए सोशल मीडिया में सही चीजों को जानना, उसके इर्द-गिर्द इतना खतरनाक मायाजाल तैयार किया जा रहा है कि वह इससे अवगत नहीं है, कुछ एडवर्टाइजमेंट कंपनी भी इसमें शामिल है, उदाहरण के तौर पर आपने किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट में किसी उत्पाद/प्रोडक्ट को सर्च किया, उसके बाद आपको वह उत्पाद वह प्रोडक्ट आपको हर जगह दिखाया  जाता है, क्योंकि आपकी प्राइवेसी अब आपकी प्राइवेसी नहीं रही, आपकी प्राइवेसी को मशीन लर्निंग के जरिए दूसरी जगह भी पहुंचाया जा रहा है जिससे कि इन ई-कॉमर्स वेबसाइट को फायदा हो सके,

सोशल मीडिया एक्सपेरिमेंट बहुत खतरनाक चीज है आप कृपया हर एक कदम संभल कर चलें ताकि आने वाले भविष्य में कहीं कोई आपकी प्रोफाइल जैसी दिखने वाली  फेक आईडी बनाकर कहीं मैसेज ना कर सके, आप सावधान रहेंगे तो आपको सोशल मीडिया में कई चीजों के बारे में समझ बढ़ेगी और आप जानेंगे कि इसमें क्या सही है और क्या गलत है, 
भविष्य में सोशल मीडिया ऐप का अहम योगदान होने वाला है और हम अभी से कल्पना कर सकते हैं उस आने वाले भविष्य की कि कितना ज्यादा हम अपने आप को निर्भर कर लेंगे इन सोशल मीडिया एप्स में,
यहां ज्यादातर दिखने वाली चीजें नकली हैं कृपया सावधान रहें !

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email