-->

Ads 720 x 90

उम्मीद की किरण जिंदगी Silver lining life

 
जिंदगी में ऐसे कई ऐसी निराशाजनक घटनाएं घट सकती हैं आपके साथ भी जिससे कि आप उन्हीं बातों को बार बार सोच कर आपका दिन खराब करने में लग जाते हो,  और आपकी मानसिक प्रताड़ना का शिकार होते हैं आपके नजदीकी मां बाप, भाई बहन, पत्नी या पति,  यह सभी लोग आप को समझते हैं आपको जानते हैं इसलिए आपके गुस्से को आसानी से झेल लेते हैं,  अगर यही गुस्सा या क्रोध आप किसी बाहरी व्यक्ति के ऊपर जाहिर करो तो उसका नतीजा आप जानते ही होंगे, 
 हम अपनी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण अपने क्रोध को नियंत्रण करना आना चाहिए,  जब भी जिंदगी में हमें हताशा व निराशा लगे तो उस निराशा और हताशा में भी एक उम्मीद की किरण को ढूंढना हमेशा चाहिए,  आप यह मत समझिए जिस मार्ग पर आप चल रहे थे वह आपका आखिरी मार्ग है,  कई सारे लोग अपनी जिंदगी में आखिरी पड़ाव में असफल होने के बाद दोबारा से एक नए रास्ते को चुनकर उसमें सफल होने की कोशिश में लग जाते हैं,  इसका मतलब यह नहीं कि वह जिंदगी में हर बार असफल होते हैं जा रहे हैं,  वह इंसान जितनी बार असफल होगा वह उतना ज्यादा सफलता के रास्ते में आगे बढ़ने के लिए दुगनी मेहनत से आगे बढ़ेगा, 
 कुछ लोगों को सफलता यूं ही मिल जाती है, ये या तो किस्मत का खेल होता है या फिर उस व्यक्ति को वहां तक पहुंचाने के पीछे किसी और का हाथ है,  हम असफलताओं निराशा भरी सीढ़ियों से गिरते चले जाते हैं  और हमारा क्रोध हमारी मानसिकता हमें और ज्यादा नीचे गिराती चली जाती है, 

 किसी भी कार्य को शुरू करते वक्त मनुष्य के सामने कई सारी बाधाएं आनी शुरू हो जाती है,  चाहे वह नई नौकरी हो चाहे वह कोई नया बिजनेस, शुरुआत में दिक्कत हर जगह होती है   और इस तरह की चुनौतियां तैयार करती हैं मानसिक तनाव,  शायद आपके साथ अभी भी यह हालात होंगे, 
 अगर आप अपने आपको अपने मानसिक तनाव से दूर करना चाहते हैं  तो सिर्फ अपने बारे में ही मत सोचिए, आप किसके लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं ये आप जानने की कोशिश करें,   जीवन के महत्व को समझने की कोशिश करें, ऐसा संभव हो सकता है कि आप जहां पहुंचने की सोच रखते हो वहां शायद आप पहुंच सके,  शायद आप महसूस कर रहे होंगे उस भीड़ में आप भी जुड़ चुके हो जिस भीड़ में सभी काम कर रहे हैं,  जैसे रोजाना किसी के लिए नौकरी, 

 अगर आप अपने सपनों को साकार करने की ताकत रखते हो,  तो कठिन से कठिन परिश्रम भी आपके लिए मात्र एक समय का एक छोटा सा टुकड़ा लगेगा,  आपको नहीं पता होगा कि आपकी मेहनत जो आपने निस्वार्थ भाव से की है उसका फल आपको कब मिलेगा,  आपको आपके मेहनत के फल की झलक आपके समय के उस छोटे से टुकड़े के समाप्ति से पहले ही दिखनी शुरू हो जाएगी, अगर हम जीवन के ऊपर एक गंभीर विचार करें और सोचे कि आखिर जीवन की सीमाएं कहां तक निर्धारित है,  तो आप जानेंगे कि हर वस्तु का एक निर्धारित समय है,  सभी का अंत निश्चित है और हम सब अपने रोजाना के कार्यों में संलिप्त होते हैं हम इस ओर ध्यान देते ही नहीं कि आखिर हम खुद की खुशी या फिर अपनों की खुशी के लिए क्या कर रहे हैं, 
 आप सिर्फ खुशी का दिखावा करके अगर अपनों को खुश रख रहे हो तो यह आपका एक योगदान है,  योगदान है आपका उस समाज के हर वर्ग और हर उस तबके के लिए जो आप से प्रेरित होकर मेहनत को अपनाता है, 
 अगर बनना ही है तो हमेशा दानी बनो, जो रुपयों से अमीर है रुपए का दान करें,  जो ज्ञान से अमीर है वह ज्ञान का दान करें,  जो लालच के भरोसे बैठकर सिर्फ अपने परिवार के लिए ही सोचता है,  उसे उसके अंत समय में भी खुशी नसीब नहीं होगी,  क्योंकि उसका जीवन बिता ही ऐसे माहौल में है जहां उसकी मानसिकता को जकड़ कर वह अंत समय के कुछ क्षण गिन रहा है, 
 आप खुद अमर नहीं बन सकते पर आपके विचार जो लोगों के अंदर मौजूद होंगे वह अमर बन सकते हैं,  यह जीवन आपका है आप इसे खुद ही बर्बाद कर रहे हैं,  या यूं कहूं तो समाप्त कर रहे हैं घमंड और लालच की अंतहीन गहराइयों में डूबकर,...... 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email