-->

Ads 720 x 90

अपरिचित व्यक्ति से सामना Encounter unfamiliar person




क्या आप अपने आप से परिचित हैं, मनुष्य के अंदर कई तरह की सोच विकसित होती रहती है, परिवार का स्नेह, प्यार, ममता, आदर्श यह सभी एक अलग स्वभाव को जन्म देते हैं, पर फिर भी हमारे अंदर कुछ अपरिचित व्यक्ति जन्म ले लेते हैं जो कि हमारे जीवन में घटित घटनाओं से जन्मे होते हैं, और यह कई तरह की घटनाओं से जन्म लेते हैं, जैसे समाज में हो रही घटनाओं के प्रति मन में उत्पन्न हुए गुस्से को दबाना, दोस्तों रिश्तेदारों या फिर किसी खास मित्र के द्वारा मजाक बनाना, शर्मीला स्वभाव जो कि स्वाभाविक रूप से कई जगह लोगों के सामने रखना, ऐसे कई अन्य तरह के विचारों को इंसान मन में गढ़ के बैठा रहता है, और इससे जन्म होता है आपके अपरिचित स्वभाव का ,

अभी से आम तौर पर अपने अंदर महसूस कर सकते हैं जब भी आप किसी एग्जाम पेपर में बैठे हो और आपको महसूस हो कि यह पेपर आपकी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पेपर है, उस वक्त जागृत होता है इंसान का अपरिचित स्वभाव जो कि उसे संपूर्ण रूप से मदद करता है उसके प्रश्नों के उत्तर को लिखने में, आप में से हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जो यह महसूस तब नहीं कर पाते, पर जब वे घर पहुंचते हैं या फिर जब अपने दोस्तों को बताते हैं तो उन्हें महसूस होता है कि हां हमने जो लिखा था वह हमें अब याद नहीं है, और यह सब उन प्रश्नों के उत्तर में होता है जिनका जवाब आपको सही में पता नहीं होता, 

अपरिचित स्वभाव इंसान की मानसिकता को हमेशा एक नए आयाम तक पहुंचा देता है, कई जगह हमारा मन करता है कि हम भी उन लोगों की तरह वैसी हरकतें करें जिससे दूसरों को परेशानी हो, पर उस वक्त हम सब एक तरह से दूसरे लोगों की मानसिकता को समझते हुए ही अपने उस अपरिचित स्वभाव को दबाने की कोशिश करते हैं, उसे डराते हैं उससे होने वाले परिणामों से, सामान्य रूप से आप हर एक व्यक्ति को जानते हो पर उसके पीछे जो छुपा चेहरा है उसे आप नहीं पहचानते हो, वह चेहरा है अपरिचित स्वभाव का,

जब नियम कायदे कानून टूटने लगे, तो वह अपरिचित स्वभाव मन पर हावी होने लगता है और वह कहता है कि जिंदगी खुलकर जियो जैसे बाकी जी रहे हैं बंदिशों में वैसे मत रहो, यह वह अपरिचित स्वभाव होता है जो आपसे उम्मीद रखता है आपके अंदर होने वाले बदलावों को वह अपने हिसाब से ढाल सके, और यह सब कहीं कोई इंसानी शरीर के बाहर नहीं होता यह सभी चीजें आपके दिमाग के अंदर चलती हैं, 

उदाहरण के तौर पर कई अपने-अपने शर्मीले या फिर ऐसे स्वभाव के मित्रों को देखा होगा, जो आपको आपके आसपास के विचारों से बिल्कुल अलग लगते हैं, परंतु उनके स्वभाव में आप महसूस करेंगे कि कई बार बदलाव आता है, और जिस वजह से आप भी उनसे कई बार ज्यादा मित्रता बनाने से डरते हैं,  अपरिचित क्या है? अपरिचित कोई दिव्य ऊर्जा या कोई शक्ति नहीं है, यह सिर्फ मनुष्य की मानसिकता की उन बंदिशों को छूट देने के लिए तत्पर रहती हैं,

आपकी उस अपरिचित स्वभाव से ही आप समाज में अपने आप को बदल चुके हो, बस आपको कुछ समय के लिए कभी ना कभी महसूस होगा कि आपके विचार, आपका नजरिया या आपका स्वभाव यह दूसरों से कहीं ना कहीं, किसी ना किसी जगह पर अलग जरूर है,
आप, में, हम सब रोजाना कई लोगों से मिलते हैं, उनके साथ रोजाना सफर करते हैं, और उन लोगों को समझने की कोशिश करते हैं, जैसे अगर किसी लंबी लाइन में आप लगे हुए हैं, तो दो व्यक्ति आपको जरूर कहीं ना कहीं या फिर एक व्यक्ति आपको जरूर इस बात को कहता हुआ जरूर मिलेगा, "कि भाई नंबर कब आएगा" 

जो व्यक्ति आपको अपनी अपरिचित स्वभाव से रूबरू कराता है, मतलब कि अगर आपको कोई प्रिय मित्र हो, आपके ऑफिस में आपके कर्मचारी हो, अगर उनके गुस्सैल स्वभाव, उनके हाव-भाव, उनकी मानसिकता अगर वह आपके सामने खुलकर कह देते हैं, तो समझ जाइए वह व्यक्ति सबसे ज्यादा विश्वास पात्र है, आप उस पर आंख मूंदकर भरोसा भले ही ना करें, पर वह इस काबिल है, 
जो अपने स्वभाव को चेहरे पर हावी नहीं होने देते, और अपने अपरिचित स्वभाव को आपके सामने दिखाने से डरते हैं, वे शायद भविष्य में गिरगिट की तरह रंग भी बदल सकते हैं,

अपरिचित स्वभाव समझने के लिए आपको उस व्यक्ति से परिचित होना आवश्यक है, वरना अगर आपकी पहली मुलाकात है तो आप समझ जाइए कि आप हमेशा उस नए व्यक्ति के परिचित स्वभाव से ही आप अवगत हैं, मानसिकता आपकी है, सोच आपकी है, विचार आपके हैं, और निर्णय भी आपको ही लेना है, मेरा काम था सिर्फ आपको आपके उस अपरिचित स्वभाव से रूबरू कराने का जिससे आप परिचित नहीं है, जो परिचित हैं वह जानते हैं कि कैसे इस अपरिचित स्वभाव का इस्तेमाल किया जाता है, आप परिचित स्वभाव ही आपके अंदर आपकी उर्जा आत्मशक्ति हौसला बनाए रखती है, 

जब भी कभी हम यह सोचने लगते हैं कि "अब बस", तो जब हमारे पास कोई विकल्प नहीं होता तब शुरू होती है अपरिचित मानसिकता से उन विकल्पों को खोजना जिनसे हम नए जवाब तलाशते हैं,     


धन्यवाद 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email