ये खेल है या आंधी है , युवाओं की बर्बादी है ,
जोश जुनून दिखता है , पर थोड़ी देर टिकता है
आवाज़ आती है GET TO THE SAFE ZONE
आने वाले समय की बर्बादी है
पूरे देश का युवा जो बदले समाज को
बदलता है COSTUME PUBG के पर ना अपनेआप को
उम्र की कोई सीमा नहीं , इसमे सेफ्टी का कोई बीमा नहीं
बीमारी जो पकडे आँखों को जकड़े जो हाथों को
ख़तम कर दे RECORD खेलने के बाद को
में कभी कभी खेलता हूँ पर कभी पूछता हूँ अपनेआप से
बार बार वही चीजें REPEAT होती है अपने हिसाब से
जबतक ना हो CHICKEN DINNER खेलेंगे खेलेंगे रातभर
जीत का जश्न सुहाना लगता है , पर ख़ुशी रहती पलभर
आगे की कभी सोच ना सके जीवन में कुछ कर ना सके
बेरोज़गारी का भी आलम है हमेशा PUBG खेलते है
कही नुक्कड़ पे कही सड़क पे तो कही गली गली
आवाज़ आती है "ओये मार दिया "
जो ना जाने PUBG वो समझे दुसरो में बिमारी
पागल सा लगता है वो जब खेले अनजाने में
कोई मांगे 7. 62MM कोई मांगे 5.56MM
कोई बोले चल AIR DROP तो कोई बोले "ओये देदे M24 "
इसकी अंत की सीमा नहीं , इससे किसी का बीमा नहीं
AWM का शॉट सबको शांत रखता है ,
जो उठाये आवाज़ उसकी आवाज़ बंद कर देता है ,
FLARE GUN मिले किस्मत खुले , पर चलने से पहले ENEMY AHEAD सब बोले।
यह गेम युवाओं में बदलाव लाता जा रहा है , और हम कई बार खबरें भी देखते हैं की कई सारी जो दुर्घटनाएं घटित होती हैं उसमें इस गेम का भी अहम योगदान रहता है , इससे छोटे बच्चों से लेकर कई सारे युवाओं तक को मानसिक बीमारियां हो रही है, जिसका कारण की है बच्चों का जल्दी क्रोधित हो जाना , अपनी मनमानी करना , परिवार के कई लोग इससे परेशान भी हैं ,
इसका समाधान सिर्फ एक है इसको अनइनस्टॉल कर दो !!
CLICK HERE TO DOWNLOAD MY DIARY APK
ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
if you give some suggestion please reply here