-->

Ads 720 x 90

बलिदान तुम्हारा व्यर्थ न जाए sacrifice don't go in vein




बलिदान तुम्हारा व्यर्थ न जाए 
शक्तिहीनो को सबक सिखाएं 
मातृभूमि की अलख जगाए 
लड़ते जाएं लड़ते जाएं 
दुश्मनों के सर कुचलते जाएं 
लड़ते जाएं लड़ते जाएं 
बलिदान तुम्हारा व्यर्थ ना जाए 

है वीरो तुम्हें सलाम
 मेरी कलम से तुम्हें प्रणाम 
देश की रक्षा में तुम्हारा सर्वोच्च योगदान 
याद रहेगा वो बलिदान 
बलिदान तुम्हारा व्यर्थ ना जाए 

शक्ति संपूर्ण है ताकत से पूर्ण है 
दुश्मन भी थरॉय कदमों से फिर भी 
लड़ने को मजबूर है 
उसकी मौत का बुलावा है 
मेरी मातृभूमि को उसके रक्त का चढ़ावा है
बलिदान तुम्हारा व्यर्थ न जाए 






ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद 

ऐसे ही अन्य देखने के लिए जुड़े हमसे और बुकमार्क करें इस वेब पेज को धन्यवाद 
 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe my diary poems updates on your email