बलिदान तुम्हारा व्यर्थ न जाए
शक्तिहीनो को सबक सिखाएं
मातृभूमि की अलख जगाए
लड़ते जाएं लड़ते जाएं
दुश्मनों के सर कुचलते जाएं
लड़ते जाएं लड़ते जाएं
बलिदान तुम्हारा व्यर्थ ना जाए
है वीरो तुम्हें सलाम
मेरी कलम से तुम्हें प्रणाम
देश की रक्षा में तुम्हारा सर्वोच्च योगदान
याद रहेगा वो बलिदान
बलिदान तुम्हारा व्यर्थ ना जाए
शक्ति संपूर्ण है ताकत से पूर्ण है
दुश्मन भी थरॉय कदमों से फिर भी
लड़ने को मजबूर है
उसकी मौत का बुलावा है
मेरी मातृभूमि को उसके रक्त का चढ़ावा है
बलिदान तुम्हारा व्यर्थ न जाए
ऐसे ही अन्य देखने के लिए जुड़े हमसे और बुकमार्क करें इस वेब पेज को धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
if you give some suggestion please reply here